एक नाबालिग लड़की के साथ रेप होता है और फिर पीड़िता को आरोपी से ही प्यार हो जाता है. रेपिस्ट के साथ प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि जिन्होंने उंगली पकड़कर चलना सिखाया था, उन्हीं मां-बाप को नाबालिग बेटी ने जहर देकर मारने की कोशिश की. समय रहते मां-बाप को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिससे उनकी जान बच गई.
चौंका देने वाला यह मामला पंजाब के पठानकोट स्थित बहरामपुर इलाके का है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक नाबालिग लड़की ने प्रेमी के साथ साजिश रचकर अपने माता-पिता की जान लेने की कोशिश की. नाबालिग बेटी ने मां-बाप के खाने में जहरीला पदार्थ डाल दिया. दंपति को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की हालत अब खतरे से बाहर है.
पुलिस के मुताबिक, इसी साल मई में दलीप सिंह नामक एक युवक ने आरोपी लड़की के साथ बलात्कार किया था. पीड़िता के परिजनों ने दलीप के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया था. आरोपी दलीप तभी से फरार चल रहा है. सूत्रों की माने तो दलीप पीड़िता के संपर्क में था. इसी दौरान पीड़िता को आरोपी युवक से प्यार हो गया. प्यार में अंधी हो चुकी पीड़िता अपने माता-पिता को ही अपना दुश्मन मानने लगी.
इसी वजह से उसने अपने मां-बाप को मारने का फैसला किया. पीड़िता ने प्रेमी दलीप के साथ मिलकर मां-बाप को जहर दे दिया. पिता ने आशंका जताई है कि उनकी नाबालिग बेटी और दलीप ने साजिश रचकर उन्हें जहर देकर मारने की कोशिश की है. पिता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है. दोनों आरोपी अभी फरार हैं. पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है.