'मैं भाई का आदमी बोल रहा हूं, दो करोड़ रूपये चाहिए. नहीं दिए तो तुझे देख लेंगे'. राजधानी दिल्ली में कुछ इसी अंदाज में फिरौती के लिए एक पेट्रोल पंप मालिक को फोन किया गया. पुलिस ने पेट्रोल पंप मालिक को सुरक्षा मुहैया करवा दी है. साथ ही पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
दिल्ली के मयूर विहार फेज-1 स्थित इमेज फिलिंग स्टेशन दिल्ली के सबसे व्यस्त पेट्रोल पंप में गिना जाता है. पुलिस के मुताबिक, गुरूवार को पेट्रोल पंप मालिक को फिरौती के लिए एक फोन आया. खुद को भाई का आदमी बताने वाले शख्स ने कारोबारी से फोन पर 2 करोड़ रूपये की मांग की.
पैसा न देने पर उन्होंने कारोबारी को देख लेने की धमकी दी. जिसके बाद घबराए कारोबारी ने फौरन मयूर विहार थाने में घटना की जानकारी दी. दिनदहाड़े फिरौती मांगे जाने की खबर से पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए. आनन-फानन में कारोबारी को सुरक्षा मुहैया करवाई गई.
पुलिस ने मामले की छानबीन में कई टीम लगाई है. फिलहाल पुलिस उस नंबर का पता लगाने में जुटी है, जिस नंबर से फिरौती के लिए फोन किया गया था. वहीं धमकी भरा फोन आने के बाद से कारोबारी इतने सहमे हुए हैं कि वह कैमरे के आगे कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हैं.