उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में कुछ बदमाश एक सजायाफ्ता कैदी को पुलिस अभिरक्षा से छुडाकर भाग निकलने में कामयाब हो गए. इस ख़बर से पूरे पुलिस पहकमे में हड़कंप मच गया. कैदी की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
मामला सहारनपुर के थाना मिर्जापुर इलाके का है. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जगदीश शर्मा ने बताया कि वाजिद उर्फ काला एक सजायाफ्ता कैदी है. मंगलवार को उसे पुलिस अभिरक्षा में विकासनगर पेशी के लिए ले जाया गया था. शाम को जब पेशी के बाद पुलिसकर्मी उसे लेकर बस से वापस आ रहे थे.
जैसे ही बस थाना मिर्जापुर की बादशाहीबाग पुलिस चौकी के इलाके में दाखिल हुई तभी कुछ अज्ञात बदमाशों ने बस को रूकवा लिया. बदमाश बस में चढ़े और हथियारों की नोक पर कैदी वाजिद को अपने साथ लेकर चले गए. इस दौरान पुलिसकर्मी लाचार और बेबस दिखाई दिए जबकि उनके पास हथियार थे.
जब बदमाश कैदी को लेकर वहां से भाग गए. तब इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. खबर मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और बदमाशों की तलाश में पूरे इलाके मे तलाशी अभियान चलाया मगर उनका कोई सुराग नहीं मिला.
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस फरार कैदी और बदमाशों की तलाश कर रही है. कैदी को अभिरक्षा में लेकर जा रहे पुलिसकर्मियों के सिर पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है.