बिहार के पटना में पीएमसीएच अधीक्षक से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने का एक मामला सामने आया है. बेखौफ बदमाशों ने अधीक्षक को उनके सरकारी नंबर पर फोन कर रंगदारी की मांग की. पैसे न देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पीएमसीएच अधीक्षक डॉक्टर लखींद्र प्रसाद उस वक्त हक्के-बक्के रह गए, जब उनके सरकारी नंबर पर एक नहीं, दो नहीं बल्कि दस बार रंगदारी के लिए फोन किया गया. बुलंद हौसलों से लबरेज बदमाशों ने डॉक्टर लखींद्र प्रसाद को 3 बार धमकी भरे मैसेज भी भेजे.
डॉक्टर लखींद्र प्रसाद ने कहा कि धमकी देने वाला शख्स अपना नाम शंकर प्रसाद बता रहा था. बदमाश ने फोन पर उन्हें गालियां दी और पैसा न देने पर गोली मारने की धमकी दी. पुलिस पड़ताल में पता चला है कि जिस नंबर से डॉक्टर लखींद्र प्रसाद को फोन किया गया है, वह पटना का ही नंबर है.
बताते चलें कि डॉक्टर प्रसाद को पटना के सिविल सर्जन रहने से लेकर अब तक चार बार धमकी मिल चुकी है. डॉक्टर प्रसाद से इसी साल 18 जुलाई को 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. पुलिस ने इस मामले में नौबतपुर से मुन्ना शर्मा नामक शख्स को गिरफ्तार किया था.
सूत्रों की माने तो इस बार डॉक्टर लखींद्र प्रसाद से रंगदारी मांगने के पीछे सोनू नाम का अपराधी है. बताया जा रहा है कि सोनू ने बेऊर जेल में ही रंगदारी की साजिश रची थी. फिलहाल पुलिस ने डॉक्टर प्रसाद की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.