साउथ दिल्ली के आयानगर बॉर्डर पर टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. टोल कर्मचारियों को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा गया. हैरानी की बात यह है कि घटनास्थल से महज चंद कदमों की दूरी पर पुलिस चौकी है, मगर वारदात के वक्त पुलिस मौके से नदारद रही.
घटना बुधवार की है, जब आयानगर बॉर्डर टोल पर पास ही स्थित आयानगर गांव के कुछ बदमाशों ने टोल कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. पुलिस के मुताबिक, बुधवार सुबह टोल टैक्स मांगने पर टोल कर्मचारियों को बुरी तरह से पीटा गया. सरेआम गुंडागर्दी पर उतारु बदमाशों ने टोल कर्मचारियों को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा.
इस दौरान बदमाशों ने कुछ गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की. बदमाशों की गुंडागर्दी की यह तस्वीरें वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. हैरानी की बात तो यह है कि पास में पुलिस चौकी होते हुए भी घटना के वक्त एक भी पुलिसकर्मी ने वहां पहुंचना मुनासिब नहीं समझा.
टोल कर्मचारियों को पीटने के बाद सभी बदमाश वहां से फरार हो गए. पुलिस ने घायल कर्मचारियों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं घटना से सहमे घायल कर्मचारी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है.