scorecardresearch
 

दिल्लीः टोल टैक्स मांगा तो दबंगों ने जमकर पीटा

साउथ दिल्ली के आयानगर बॉर्डर पर टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. टोल कर्मचारियों को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा गया.

Advertisement
X
दिल्ली के आयानगर की घटना
दिल्ली के आयानगर की घटना

Advertisement

साउथ दिल्ली के आयानगर बॉर्डर पर टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. टोल कर्मचारियों को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा गया. हैरानी की बात यह है कि घटनास्थल से महज चंद कदमों की दूरी पर पुलिस चौकी है, मगर वारदात के वक्त पुलिस मौके से नदारद रही.

घटना बुधवार की है, जब आयानगर बॉर्डर टोल पर पास ही स्थित आयानगर गांव के कुछ बदमाशों ने टोल कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. पुलिस के मुताबिक, बुधवार सुबह टोल टैक्स मांगने पर टोल कर्मचारियों को बुरी तरह से पीटा गया. सरेआम गुंडागर्दी पर उतारु बदमाशों ने टोल कर्मचारियों को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा.

इस दौरान बदमाशों ने कुछ गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की. बदमाशों की गुंडागर्दी की यह तस्वीरें वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. हैरानी की बात तो यह है कि पास में पुलिस चौकी होते हुए भी घटना के वक्त एक भी पुलिसकर्मी ने वहां पहुंचना मुनासिब नहीं समझा.

Advertisement

टोल कर्मचारियों को पीटने के बाद सभी बदमाश वहां से फरार हो गए. पुलिस ने घायल कर्मचारियों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं घटना से सहमे घायल कर्मचारी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement