scorecardresearch
 

बिहार में जंगलराज: बिजली मिस्त्री को सरेआम अगवा कर बदमाशों ने काटी जीभ

बिहार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां बदमाशों ने मामूली विवाद में एक बिजली मिस्त्री को अगवा कर धारदार हथियार से उसकी जीभ काट दी.

Advertisement
X
अस्पताल में भर्ती पवन कुमार
अस्पताल में भर्ती पवन कुमार

Advertisement

बिहार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां बदमाशों ने मामूली विवाद में एक बिजली मिस्त्री को अगवा कर धारदार हथियार से उसकी जीभ काट दी. घटना के बाद आरोपी पीड़ित को उसके घर के आगे फेंककर फरार हो गए. पुलिस मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है.

दिल दहला देने वाला यह मामला पटना से 35 किलोमीटर दूर शेरपुर इलाके का है. पुलिस के मुताबिक, दशहरे की शाम पवन कुमार नामक एक बिजली मिस्त्री को 5 बदमाशों ने रंजिशन अगवा कर लिया था. बदमाश पवन को एक सुनसान जगह पर ले गए और उसके साथ मारपीट की.

बदमाशों का जब इतने से दिल नहीं भरा तो उन्होंने तेज हथियार से पवन की जीभ काट डाली. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश पवन को उसके घर के आगे फेंककर फरार हो गए. आनन-फानन में बेहोशी की हालत में पवन को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

Advertisement

वहीं 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस को घटना की भनक तक नहीं थी. मीडिया में आने के बाद पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए पीड़ित के बयान दर्ज करने के लिए अस्पताल पहुंची. पवन ने पुलिस को बताया कि पांच बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और उसकी जीभ काट दी.

पवन ने आगे कहा कि पांच में से वह तीन बदमाशों को पहचानता है. तीनों बदमाशों के नाम राजन, सोनू और आनंद है. दरअसल तीनों के साथ पवन का पुराना विवाद था. फिलहाल दानापुर के एक निजी अस्पताल में पवन का इलाज जारी है. वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

मनेर पुलिस स्टेशन के थानाध्यक्ष मोहम्मद इकराम उल हक ने कहा कि पवन ने जिन तीन आरोपियों को नामजद किया है, वह तीनों अभी फरार चल रहे हैं. तीनों की तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है. थानाध्यक्ष ने जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया.

फिलहाल इस तरह की घटना से एक बार फिर बिहार में जंगलराज की पोल खुल गई है. साथ ही बिहार में बदमाशों के बुलंद हौसले इस बात की गवाही दे रहे हैं कि सरकार की कथित लाख कोशिशों के बावजूद अपराधियों में पुलिस और प्रशासन का खौफ मानो खत्म सा हो चुका है.

Advertisement
Advertisement