उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में लुटेरों ने टोल प्लाजा के कर्मचारियों से तमंचे की नोक पर करीब दो करोड़ रुपये लूट लिए. लूट की इस वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है.
झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद ने बताया कि गुरुवार की सुबह टोल प्लाजा के चार कर्मचारी अपनी कैश वैन से पैसा जमा कराने के लिए झांसी के एक बैंक की तरफ जा रहे थे. तभी कानपुर मार्ग पर चिरगांव के पास हथियारबंद बदमाशों ने जबरन वैन को रुकवा लिया और तमंचे की नोक पर वैन रखी नकदी लूटकर फरार हो गए.
बदमाश पहले से ही रास्ते में एक ढाबे के पास घात लगाए बैठे थे. लूट की वारदात के बाद कर्मचारियों ने फौरन इस बात की खबर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.
एसएसपी ने बताया कि टोल प्लाजा कर्मियों के मुताबिक उनसे एक करोड़ 92 लाख रुपये की लूट हुई है. पुलिस ने इस संबंध मे मामला दर्ज कर लिया है. इलाके की घेराबंदी करके लुटेरों की तलाश की जा रही है.