राजधानी दिल्ली में चलती ट्रेन में एक महिला के साथ लूटपाट और छेड़छाड़ की संगीन वारदात सामने आई है. पुलिस ने वारदात में शामिल एक बदमाश को पकड़ लिया है, जबकि दो बदमाशों की तलाश जारी है.
मामला पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन इलाके का है. पीड़ित महिला के मुताबिक, 17 नवम्बर को वह जनकल्याण एक्सप्रेस में यात्रा कर रही थी. ट्रेन के पुराने लोहे के पुल के पास पहुंचते ही ट्रेन की रफ्तार धीमी हो गई थी, कि तभी तीन बदमाश महिला के कम्पार्टमेंट में दाखिल हुए. बदमाशों ने महिला को अकेला पाकर उसके साथ लूटपाट शुरु कर दी.
लूटपाट के बाद दो बदमाश वहां से फरार हो गए, जबकि एक बदमाश महिला के साथ छेड़छाड़ करने लगा. इसी बीच महिला ने शोर मचा दिया और पुल के पास पेट्रोलिंग कर रहे पुलिसकर्मियों ने बदमाश को पकड़ लिया. पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश से पूछताछ कर रही है. वहीं दोनों बदमाशों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.