उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीती रात दो बेखौफ बदमाशों ने रेलवे स्टेशन पर एक पुलिस वाले को गोली मार दी. पीड़ित सिपाही के दूसरे साथियों ने भाग कर एक बदमाश को धर दबोचा. घायल सिपाही अब खतरे से बाहर है.
मामला लखनऊ के चारबाग स्टेशन का है. बीती रात करीब दो बजे के लगभग बुकिंग काउंटर के पास दो संदिग्ध युवक बार-बार चक्कर लगा रहे थे. वहां ड्यूटी पर तैनात जीआरपी के सिपाही आफाक और नारायण सिंह ने शक होने पर बदमाशों को टोका और रुकने के लिए कहा. तभी एक बदमाश ने दोनों पुलिस वालों पर फायरिंग शुरू कर दी.
बदमाशों को रोकने वाले सिपाही आफाक के पैर और पीठ में दो गोली जा लगी. सिपाही लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा. इस दौरान गोली चलने से स्टेशन पर अफरा-तफरा मच गई. गोली की आवाज सुनकर जीआरपी के अन्य सिपाहियों और मौके पर मौजूद नारायण सिंह ने एक हमलावर बदमाश को असलाह समेत धर दबोचा.
घटना के बाद तुरंत बाद घायल सिपाही आफाक को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के मुताबिक आफाक की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.
पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश ने अपना नाम अमित पांडे बताया है. वह आजमगढ़ का निवासी है. जबकि उसका दूसरा साथी रोहित दुबे फरार हो गया. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अब रोहित की तलाश कर रही है.