उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बदमाशों ने एक बार फिर कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी. यहां बदमाशों ने हाईकोर्ट के एक जज की सुरक्षा में तैनात सिपाही को गोली मार दी. बदमाश उसकी सरकारी पिस्टल भी लूटकर ले गए.
मामला लखनऊ के गोमती नगर इलाके का है. लखनऊ पुलिस का सिपाही प्रमोद हाईकोर्ट के जज एएम मित्तल की सुरक्षा में तैनात है. बीती रात वह ड्यूटी से अपने घर वापस जा रहा था. तभी गोमतीनगर की जुगौली रेलवे क्रॉसिंग के पास दो बदमाशों ने उसे गोली मार दी और उसकी सरकारी पिस्टल लूटकर फरार हो गए.
गोली लगने के बाद सिपाही को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है. पुलिस के मुताबिक गोली मारने वाले बदमाश पैदल आए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद घायल गनर की बाइक लेकर फरार हो गए.
घटना की जानकारी मिलते ही खुद एडीजी दलजीत चौधरी और एसएसपी खुद मौके पर पहुंच गए. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया. एडीजी दलजीत चौधरी के मुताबिक मामले की जांच के लिए एसटीएफ को लगाया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा और आरोपी पकड़ लिए जाएंगे.
घायल सिपाही प्रमोद मूल रूप से गोरखपुर का रहने वाला है. वह लखनऊ के इंदिरानगर में रह रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.