राजधानी दिल्ली में शादी की खरीददारी के लिए घर से निकली सास-बहू स्नैचर्स का शिकार हो गईं. बदमाश उनके पास से साढ़े चार लाख रुपये से भरा पर्स छीनकर फरार हो गए. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.
स्नैचिंग का यह मामला शनिवार का है. पुलिस के मुताबिक, नार्थ-वेस्ट दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में सास-बहू अंजलि गुप्ता और मीनाक्षी गुप्ता शादी की खरीददारी के लिए रिक्शे से मार्केट जाने के लिए घर से निकले थे. कथित तौर पर उनके पर्स में साढ़े चार लाख रुपये रखे हुए थे.
तभी अचानक बाइक सवार दो स्नैचर्स उनके रिक्शे के पास आए और उनके हाथ से पर्स छीनकर फरार हो गए. इससे पहले कि दोनों कुछ समझ पाती बदमाश उनकी नजरों से ओझल हो गए. मीनाक्षी की मानें तो दोनों बदमाशों ने हेलमेट पहने हुए थे.
पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि घटनास्थल और आसपास के इलाके में सीसीटीवी नहीं लगे होने से पुलिस को अभी तक बदमाशों का कोई खास सुराग नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस की एक टीम बदमाशों की तलाश में जुटी है.