500 और 1000 के नोट बैन होने बाद से नोट एक्सचेंज करने और कैश निकालने के लिए बैंकों और एटीएम के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. यूपी के देवरिया में भी दो युवक नोट एक्सचेंज करवाने के लिए बैंक पहुंचे थे. जब दोनों नोट बदलवाने में कामयाब नहीं हो पाए तो उन्होंने बैंक मैनेजर की उंगलियां काट ली.
गुरूवार के दिन देवरिया के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में नोट एक्सचेंज करवाने के लिए काफी लोग पहुंचे थे. सलेमपुर निवासी आरोपी रज्जू और हमीद भी नोट बदलवाने के लिए कतार में लगे हुए थे. किसी कारणवश जब रज्जू और हमीद के पैसे एक्सचेंज नहीं हो पाए तो दोनों बैंक मैनेजर सुनील जायसवाल के पास पहुंचे.
सुनील के साथ कहासुनी के बाद दोनों ने उनके साथ मारपीट शुरु कर दी और बैंक में जमकर उत्पात मचाया. मारपीट के दौरान ही रज्जू ने दांतों से सुनील की उंगली काट ली. जिसके बाद बीच-बचाव के लिए वहां पहुंचे डिप्टी मैनेजर विनय सिंह के साथ भी आरोपी मारपीट करने लगे.
बैंक कर्मचारियों ने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने वहां पहुंच दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. घायल सुनील का निजी अस्पताल में इलाज जारी है. गौरतलब है कि हंगामे की वजह से कुछ देर के लिए बैंक में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था, जिसके चलते एक घंटे तक बैंक का कामकाज ठप रहा.