कटिहार से दिल्ली आते वक्त लापता हुए भारतीय सेना के कैप्टन शिखरदीप का पता चल गया है. उन्होंने फैजाबाद पुलिस स्टेशन पहुंचकर सलामती की जानकारी दी. हालांकि अभी ये पता नहीं चला कि वह इतने दिन कहां रहे.
कैप्टन शिखरदीप 6 फरवरी से लापता थे. उनके परिजनों ने बरौनी रेल थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जम्मू में तैनात कैप्टन शिखरदीप (25) एक महीने की छुट्टी पर अपने घर आए थे. छुट्टी बीत जाने के बाद छह फरवरी को वह कटिहार रेलवे स्टेशन से महानंदा एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हुए. इसी सफर के दौरान शिखरदीप लापता हुए थे.
बरौनी रेल थाना प्रभारी आलोक प्रसाद ने कटिहार में रहने वाले कैप्टन के बहनोई जिम्मी प्रकाश के बयान के आधार पर शिखरदीप के लापता होने और अपहरण की आशंका की एक एफआईआर दर्ज की थी.