scorecardresearch
 

खण्डहर में मिला लापता बच्चे का शव, हत्या की आशंका

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में पुलिस ने तीन साल के एक लापता बच्चे का शव एक मकान के खंडहर से बरामद किया है. आशंका जताई जा रही है कि तंत्र मंत्र के चलते बच्चे की हत्या की गई है.

Advertisement
X
बच्चे की लाश पर चोट के निशान थे
बच्चे की लाश पर चोट के निशान थे

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में पुलिस ने तीन साल के एक लापता बच्चे का शव एक मकान के खंडहर से बरामद किया है. आशंका जताई जा रही है कि तंत्र मंत्र के चलते बच्चे की हत्या की गई है.

मामला सदरपुर थाना क्षेत्र का है. पिछले सोमवार को तीन साल का नाजिम अपने घर से अचानक लापता हो गया था. पुलिस को भी मामले की शिकायत की गई थी. बुधवार की सुबह किसी ने सदरपुर थाना क्षेत्र के बजेहड़ा गांव में एक मकान के खण्डहर एक बच्चे की लाश पड़ी देखी.

फौरन इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौक पर पहुंचकर बच्चे का शव बरामद कर लिया. बच्चे की आंख के पास चोट के निशान थे और उसके कपड़े फटे थे. लाश नाजिम की ही थी. उसके परिवार वालों को भी बुला लिया गया.

बच्चे के पिता मुजीब का आरोप है कि उसके बेटे की हत्या तंत्र मंत्र के लिये की गई है. हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि बच्चे की मौत दम घुटने से हुई है. बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement