गाजियाबाद के वैशाली मेट्रो स्टेशन से ऑटो में सवार होने के बाद लापता हुई स्नैपडील की कर्मचारी अपने घर पहुंच गई है. लड़की ने सुबह फोन करके खुद परिवार से संपर्क किया था और बताया था कि वह पानीपत में है.
यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने पुलिस हेडक्वार्टर को मामले में तेजी बरतने के निर्देश जारी किए थे. अखिलेश यादव ने गाजियाबाद के एसएसपी को खुद मामले पर गौर करने और सर्च ऑपरेशन के लिए स्पेशल टीम बनाने का आदेश दिया था.
Ms.Dipti spoke to her parents; soon to join them; we are eagerly awaiting for her return- Sh.Dharmendra,SSP, GZB #HelpFindDipti
— Government of UP (@UPGovt) February 12, 2016
दरअसल, स्नैपडील में कार्यरत दीप्ति सरना रोजाना की तरह बुधवार को भी वैशाली मेट्रो स्टेशन पर उतरी और एक अन्य लड़की के साथ उसने घर जाने के लिए ऑटो लिया था. उसके कुछ देर बाद हिंडन नदी के पास पहुंच कर उसने अपने पिता को फोन किया था.
लड़की ने कहा-मैं सुरक्षित हूं
एसएसपी गाजियाबाद के मुताबिक, लड़की ने परिवार को खुद संपर्क किया था और बताया कि वह पानीपत में है. पूरी तरह सुरक्षित है.जिसके बाद परिवार ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने भी दीप्ति को फोन किया और उसका हाल जानने की कोशिश की थी. हालांकि उसने कहा थी कि वह वापस आकर सारी बात बताएगी.
पानीपत पुलिस से किया गया संपर्क
दीप्ति की ओर से फोन किए जाने औप पानीपत में उसकी लोकेशन पता चलने के बाद यूपी पुलिस ने पानीपत पुलिस से संपर्क किया. दीप्ति के मिलने के बाद ही सारा मामला पूरी तरह साफ हो पाएगा.पुलिस दीप्ति से इस बारे में जानकारी हासिल करेगी कि वह कैसे पानीपत पहुंची.
100 पुलिसवालों की टीम बनाई गई थी
गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक, ऑटो में दो लडकियां सवार थी, जिनमें से एक को ऑटो वाले ने चाकू दिखा कर जबरदस्ती रास्ते में उतार दिया था. उसके बाद वह दीप्ति को लेकर कहां गया किसी को कुछ पता नहीं है. पुलिस के पास अभी तक कोई जवाब नहीं है. युवती की तलाश में करीब 100 पुलिसवालों की टीम बनाई गई थी.
मोबाइल लोकेशन के आधार पर तलाश
अभी तक पुलिस यह भी पता नहीं लगा सकी कि जिस लड़की को रास्ते में उतारा गया था, वो लड़की कौन है? अगर वह लड़की पुलिस को मिल जाए तो ऑटोवाले का हुलिया पुलिस को मिल सकता है. ऑटो में सवार दीप्ति अपने घरवालों से बात कर रही थी. उसने कहा था की ऑटो वाला गलत दिशा में ले जा रहा है. फिर घरवालों से बात करते-करते फोन कट गया था.
एसपी सिटी सलमान ताज पाटिल के मुताबिक, किडनैपिंग के वक्त और उसके बाद लड़की की आखिरी लोकेशन मेट्रो स्टेशन से कई किलोमीटर दूर नन्द ग्राम इलाके में मिली थी. उस वक्त रात के 9:26 बजे थे. जबकि रात 9 बजे उसकी लोकेशन मोर्ती गांव थी.
ड्रोन कैमरा और सर्विलांस का भी लिया गया सहारा
एसपी सलमान ने बताया कि पुलिस लड़की को खोजने के लिए ड्रोन कैमरा, सर्विलांस और टावर डंप का सहारा लिया. साथ ही सभी लोकल ऑटो चालकों से भी पूछताछ की. वैशाली से गाजियाबाद पुराना बस अड्डा की तरफ आने जाने वाले ऑटो चालकों पर पुलिस की खास नजर थी.