scorecardresearch
 

JNU से लापता नजीब का सुराग देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देगी CBI

जेएनयू से लापता छात्र नजीब अहमद केस की जांच कर रही सीबीआई ने उसका सुराग देने वाले को 10 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है. इससे पहले पुलिस ने इनाम की राशि 5 लाख रुपये रखा हुआ था. इस मामले की जांच पहले दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच कर रही थी, लेकिन बाद में दिल्ली हाई कोर्ट ने इसकी जांच सीबीआई को सौंप दिया.

Advertisement
X
जेएनयू से लापता छात्र नजीब अहमद
जेएनयू से लापता छात्र नजीब अहमद

Advertisement

जेएनयू से लापता छात्र नजीब अहमद केस की जांच कर रही सीबीआई ने उसका सुराग देने वाले को 10 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है. इससे पहले पुलिस ने इनाम की राशि 5 लाख रुपये रखा हुआ था. इस मामले की जांच पहले दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच कर रही थी, लेकिन बाद में दिल्ली हाई कोर्ट ने इसकी जांच सीबीआई को सौंप दिया.

नजीब अहमद जेएनयू से लापता हुए करीब एक साल बीत चुके हैं. इस मामले की जांच दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया, तो नजीब की मां को न्याय की उम्मीद जगी थी. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने दोनों पक्षों के लिए पॉलीग्राफी टेस्ट की मांग की थी. दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा था कि यदि जरूरत हो तो पॉलीग्राफ टेस्ट करा सकती है.

Advertisement

15 अक्टूबर, 2016 में नजीब अहमद जेएनयू कैंपस से लापता हुआ था. घटना वाली रात नजीब की किसी दूसरे गुट के साथ झगड़े की बात सामने आई थी. इसके बाद से कथित तौर पर नजीब ऑटो से कहीं जाने के लिए हॉस्टल से निकला था. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने बहुत दिनों तक जांच की, लेकिन उनके हाथ खाली रहे. अब सीबीआई जांच में लगी है.

बहुत हुई खोज, नहीं मिला कोई सुराग

नजीब के गायब होने के बाद पूरे देश में धरने और प्रदर्शन किए गए. इस मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने दिन-रात एक कर दिया. 560 पुलिसकर्मियों की फौज और खोजी कुत्तों ने जेएनयू के चप्पे की खोजबीन की, इसके लिए कई तरह के अभियान चलाए गए, लेकिन नजीब का कोई सुराग तक नहीं मिला. 

अलीगढ़ में नजीब को देखने का दावा

इससे पहले नवंबर, 2016 को पुलिस को एक चिट्ठी मिली थी, जिसमें अलीगढ़ की रहने वाली एक महिला ने लिखा था कि उसने नजीब को अलीगढ़ में देखा है. महिला ने दावा किया था कि उसने नजीब अहमद को अलीगढ़ के बाजार में देखा था. नजीब ने उससे मदद मांगी थी. उसे वहां बंद करके रखा गया था. किसी तरह वहां से भाग कर वह बाजार पहुंचा था.

Advertisement
Advertisement