दिल्ली में जेएनयू कैम्पस से रहस्मयी हालात में गायब हुए छात्र नजीब अहमद के रूम मेट काजिम का पॉलीग्राफ टेस्ट किया जा रहा है. इसके साथ ही करीब 10 और लोगों का भी पॉलीग्राफ टेस्ट किया जा सकता है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस टेस्ट के लिए करीब 60 सवाल तैयार किए हैं.
दिल्ली के रोहिणी में FSL लैब में जेएनयू छात्र नजीब के रूम पार्टनर काजिम को लाया गया. जहां उसका लाई डिटेक्टर टेस्ट किया गया. लैब के सूत्रों के मुताबिक टेस्ट के लिए करीब 60 सवालों की सूची तैयार की गई थी. पुलिस यह कार्रवाई लापता नजीब के बारे में जानकारी जुटाने के लिए कर रही है.
लाई डिटेक्टर टेस्ट के लिए दिल्ली पुलिस ने नजीब अहमद के रूम पार्टनर मोहम्मद काजिम समेत 6 लोगों को नोटिस भेजा था. इस दौरान नजीब के परिजनों का भी लाई डिटेक्टर टेस्ट होगा. पुलिस के मुताबिक जिस छात्र से नजीब का झगड़ा हुआ था उसका भी टेस्ट कराया जाएगा.
लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने के लिए दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से इजाजत मांगी थी. नजीब 15 अक्टूबर से जेएनयू कैम्पस से लापता है. दो दिन तक लगातार जेएनयू कैंपस में तलाशन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला था. क्राइम ब्रांच के लिए लापता छात्र नजीब परेशानी का सबब बना हुआ है.
कई दूसरे शहरों में भी उसकी तलाश की जा रही है. इस मामले के खुलासे के लिए दिल्ली पुलिस कई छात्रों का लाई डिटेक्टर टेस्ट करा सकती है. जिसके चलते कई छात्र छुट्टी लेकर अपने घर चले गए हैं. मगर ज़रूरत के मुताबिक जल्द ही कई और लोगों को टेस्ट के लिए नोटिस भेजा जाएगा. दिल्ली पुलिस जेएनयू कैंपस पर भी नजर रख रही है.