उत्तर प्रदेश के शामली जिले में सोमवार से लापता एक चालीस वर्षीय महिला की जली हुई लाश बरामद होने से सनसनी फैल गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामला शामली जिले के सुनहेटा गांव का है. पुलिस उपाधीक्षक निशांग शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पडोसी जनपद मुजफ्फरनगर की निवासी गुड्डी नामक चालीस वर्षीय महिला सोमवार को कुछ सामान खरीदने के लिए घर से बाजार गई थी. उसके पास 50 हजार रूपये की नकदी भी थी.
लेकिन वह सोमवार से ही लापता हो गई थी. उसके बाद परिजनों ने मामला दर्ज कराया था. तभी से गुड्डी की तलाश की जा रही थी. शुक्रवार को ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि सुनहेटा गांव में एक महिला की जली हुई लाश पड़ी है.
पुलिस उपाधीक्षक निशांग के मुताबिक सूचना मिलते ही पुलिस गांव में जा पहुंची और महिला की लाश को कब्जे में ले लिया. जब शिनाख्त कराई गई तो पता चला कि लाश गुड्डी की है.
डीएसपी ने बताया कि पहली नजर में मामला लूट के बाद हत्या का लग रहा है. पुलिस का मानना है कि अज्ञात बदमाशों ने पहले महिला से लूट की वारदात को अंजाम दिया और बाद में उसे आग के हवाले कर दिया होगा.
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी तक हत्यारोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.