जालंधर के बिशप फ्रैंको मुलक्कल पर नन की ओर से लगाए गए रेप के आरोपों के बाद केरल के विधायक का विवादास्पद बयान सामने आया है. इस बयान में उन्होंने कार्रवाई की मांग कर रही नन को वेश्या करार दिया है.
केरल से निर्दलीय विधायक पीसी जार्ज ने कहा, 'किसी को शक नहीं है कि नन एक वेश्या है. 12 बार उसने इसका आनंद लिया और तेरहवीं बार ये रेप हो गया? उसने पहली बार में ही इस बात की शिकायत क्यों नहीं की?'
बता दें कि पंजाब के जालंधर में जुलाई महीने में नन ने जालंधर के बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ रेप और शारीरिक उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी. आरोपों के मुताबिक, आरोपी बिशप का काम के सिलसिले में अक्सर केरल आना होता था. इस दौरान उसने कई बार नन के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया.No one has doubt that the nun is a prostitute. 12 times she enjoyed it and the 13th time it is rape? Why didn't she complain the first time?: PC George, Kerala MLA (Independent) on the nun who levelled rape allegations against Jalandhar Bishop Franco Mulackal. pic.twitter.com/Br2sxyhVgX
— ANI (@ANI) September 8, 2018
मीडिया द्वारा इस मामला को जोर-शोर से उठाए जाने के बाद लोगों ने इसे लेकर दबाव बनाए जाने से केस की जांच शुरू की गई. पिछले महीने केरल से जांच टीम जालंधर गई और आरोपी बिशप के बयान दर्ज किए गए. पूछताछ के बाद वापस लौटी केरल पुलिस का कहना था कि वे शिकायतकर्ता नन के बयान में और स्पष्टता चाहते हैं.
हालांकि, उनके लौटने के तीन हफ्तों के बाद अब भी नन के ताजा बयान दर्ज नहीं कराए जा सके हैं. इसी के खिलाफ नन ने आरोपी बिशप की गिरफ्तारी की मांग करने केरल की कोर्ट में जाने का फैसला किया.
शनिवार को ज्वांइट क्रिश्चियन काउंसिल समेत ननों के एक समूह ने आरोपी बिशप के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया.
केरल हाईकोर्ट के बाहर इंसाफ पाने प्रदर्शन करने वाली ननों में से पांच नन कुराविलांगद के कॉन्वेंट से हैं. प्रदर्शनकारी ननों के मुताबिक, मामले में राज्य सरकार और चर्च का रवैया निराशाजनक रहा है.
मामले पर रविवार को सीपीएम पोलित ब्यूरों की सदस्या सुभाषिनी अली ने विधायक जार्ज के बयान की निंदा की है. सुभाषिनी ने कहा कि एक संगठन के प्रमुख के खिलाफ ननों ने इस तरह के आरोप लगाकर साहस दिखाया है. इन हालात में लोगों से जुड़े किसी शख्स का इस तरह का बयान भयावह है.
Nuns showed courage in making such allegations against someone who is head of the organisation(Bishop). In such a situation for somebody who is a public figure to make this comment is horrible: Subhashini Ali,CPM on Kerala Independent MLA PC George calling victim nun a prostitute pic.twitter.com/PsrKkcSTWd
— ANI (@ANI) September 9, 2018