मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक भाजपा विधायक के चचेरे भाई की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह वारदात उस वक्त हुई जब विधायक के भाई सुबह की सैर के लिए घर से निकले थे. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
भिंड विधानसभा से बीजेपी के नरेन्द्र सिंह कुशवाहा विधायक हैं. उनके चचेरे भाई लालजी सिंह कुशवाहा हैं. भिंड के पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बताया कि शहर के यदुनाथ नगर निवासी 50 वर्षीय लालजी सिंह कुशवाहा सुबह के वक्त शासकीय महाराजा जीवाली राव सिंधिया महाविद्यालय के पास सैर कर रहे थे.
तभी कुछ हमलावरों ने उन पर हमला बोल दिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हमलावरों ने लालजी पर निकट से गोलियां चलाई, जिनमें से एक गोली उनके सिर और दूसरी गोली उनकी छाती में लगी. दो गोली लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
हत्या की इस संगीन वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर हवा में हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया.
उधर, इस घटना की खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग - 92 पर चक्काजाम कर दिया. वे हमलावरों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन देकर जाम खुलवाया.
पुलिस अधीक्षक भसीन ने बताया कि इस मामले में सिटी कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. हमलावरों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं. इसके लिए पुलिस की कई टीम भी बनाई गई हैं.