उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक कुख्यात बदमाश को भीड़ ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. मृतक बदमाश अपने साथियों के साथ मिलकर एक महिला का अपहरण करने आया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
मामला सीतापुर के सदरपुर थाना क्षेत्र का है. जहां लंघनियां गांव में अनीता नामक एक महिला अपने पहले पति का घर छोड़कर सोबरन नामक व्यक्ति के साथ रह रही है. बुधवार की देर रात अनीता के भाई सियाराम और पुत्तू एक कुख्यात बदमाश हनुमान को साथ लेकर सोबरन के घर पहुंच गए.
तीनों ने मिलकर वहां से अनीता को अगवा करने के की कोशिश की. इस दौरान शोर शराबा होने लगा. शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर आ जुटे. उन्हें देखकर हनुमान ने गोलियां चलानी शुरू कर दी. इस दौरान गोली लगने से अनीता, सोबरन समेत एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए.
इसी बीच ग्रामीणों ने गोली चला रहे हनुमान को पकड़ लिया. और उसकी जमकर पिटाई की. नतीजा यह हुआ कि बेइंतहा पिटाई की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना मिलने पर पुलिस गांव में पहुंच गई. और हनुमान के शव को कब्जे में ले लिया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. इस मामले में पुलिस ने सियाराम और पुत्तू समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है. पंचनामे की कार्रवाई कर मारे गये बदमाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.