यूपी में भदोही के गोपीगंज में पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर एक युवक की गोली मारकर हत्या करके भाग रहे हमलावर को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. गांव में तनाव के मद्देनजर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार राय ने बताया कि शुजातपुर गांव में कल रात पंचायत चुनाव के सिलसिले में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के एक प्रत्याशी से मुलाकात करने जा रहे भोला नाथ को राम जतन राम नामक व्यक्ति ने गोली मार दी. इससे उसकी मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि भोला की मौत से नाराज ग्रामीणों ने राम जतन के घर में घुसकर उसकी बहुत पिटाई की, जिससे उसकी भी मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद से गांव में तनाव व्याप्त है.