scorecardresearch
 

दादरी: गोमांस की अफवाह ने ली एक शख्स की जान

यूपी के ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके में गोमांस रखने की अफवाह की वजह से लोगों ने एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस घटना में मृतक के बेटे को भी गंभीर चोट आई है. इस घटना के लिए 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
गोमांस रखने की अफवाह की वजह से लोगों ने एक शख्स की पीट पीटकर हत्या कर दी.
गोमांस रखने की अफवाह की वजह से लोगों ने एक शख्स की पीट पीटकर हत्या कर दी.

यूपी के ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके में गोमांस रखने की अफवाह की वजह से लोगों ने एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस घटना में मृतक के बेटे को भी गंभीर चोट आई है. इस घटना के लिए 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, दादरी के इलाके के एक गांव में अफवाह फैली कि सोमवार रात को एक गाय का वध किया गया है. गौमांस को एक घर में रखा गया है. इसके बाद करीब 200 लोगों की भीड़ ने इकलाख नामक एक व्यक्ति के घर पर हमला कर दिया. इस घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव फैल गया.

पीट-पीट कर हत्या
पुलिस के अनुसार भीड़ ने इकलाख की पीट-पीट कर हत्या कर दी. हमले में उनका बेटा दानिश गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. उसका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस मामले में केस दर्ज करके छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
पुलिस अधीक्षक किरन एस ने बताया कि गाजियाबाद, बुलंदशहर और हापुड़ से पीएसी सहित अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. ताकि सांप्रदायिक तनाव भड़कने की परिस्थिति को रोका जा सके. गौतमबुद्धनगर के डीएम एनपी सिंह ने बताया कि मृतक के घर के फ्रिज में गौमांश नहीं रखा था.

भीड़ ने किया घर पर हमला
मृतक के रिश्तेदार जान मोहम्मद ने बताया कि एक स्थानीय मंदिर में घोषणा की गई कि यहां गोवध किया गया है. इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने हमारे परिवार पर हमला कर दिया. भीड़ ने पूरे परिवार की पिटाई की, जिसमें इकलाख की मौत हो गई.

शासन ने दिए जांच के आदेश
यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने इखलाक की जान लेने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस मामले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. चीफ सेक्रेटरी ने इस मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं. इलाके में तनाव व्याप्त है.

Advertisement
Advertisement