दिल्ली के कमला नगर में इंडिगो की फ्लाइट ट्रेनी के साथ पर्स छीनने की वारदात के बाद पटेल चेस्ट चौक के पास एक कार सवार लेडी स्नैचर मोबाइल छीनकर फरार हो गई. लेडी स्नैचर ने कॉल करने के बहाने पीड़िता से मोबाइल मांगा और कार में बैठकर फरार हो गई. पुलिस केस दर्ज करके इस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस का कहना है कि कार से स्नैचिंग करने वाली युवती और उसके साथ ड्राइविंग सीट पर बैठने वाले युवक की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. दोनों इस तरह से पहले भी कई वारदात कर चुके हैं. इस बार आर्ट फैकल्टी की लाइब्रेरी में पढ़ने गई दीपा नामक छात्रा को टारगेट किया. वह पटेल चेस्ट चौक के पास पास से गुजर रही थी.
जानकारी के मुताबिक, करीब 4:30 बजे एक कार उनके पास रूकी. कार एक युवक चला रहा था. उसके साथ वाली सीट पर युवती बैठी थी. उसने दीपा से कहा कि उसके मोबाइल की बैटरी की बैटरी खत्म हो गई है. जरूरी कॉल करने के लिए अपना मोबाइल चाहिए. दीपा ने जैसे ही अपना मोबाइल दिया, युवती के साथी ने कार भगा ली.
पीड़िता के मुताबिक, उस कार के पीछे नंबर प्लेट भी नहीं थी. दोनों आरोपी डीयू एरिया में पिछले कुछ सप्ताह से एक्टिव हैं. युवती कॉल करने के बहाने मोबाइल मांगती और कार में बैठकर फरार हो जाती है. इससे पहले कमला नगर मल्का गंज चौक पर इंडिगो की फ्लाइट ट्रेनी रिंगयावा के साथ ऐसी ही वारदात हुई थी.