scorecardresearch
 

डकैत को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला

बिहार के पूर्णिया में लोगों ने एक डकैत की पीट-पीटकर हत्या कर दी. डकैतों द्वारा दो भाइयों को गोली मारने की घटना से लोग गुस्साए हुए थे. घायल हुए दोनों भाइयों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement
X
बिहार के पूर्णिया में लोगों ने एक डकैत की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
बिहार के पूर्णिया में लोगों ने एक डकैत की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

बिहार के पूर्णिया में लोगों ने एक डकैत की पीट-पीटकर हत्या कर दी. डकैतों द्वारा दो भाइयों को गोली मारने की घटना से लोग गुस्साए हुए थे. घायल हुए दोनों भाइयों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, बसंतपुर महादलित टोला में बुधवार रात 14-15 डकैतों ने धावा बोला. उन्होंने गांव को घेर लिया और डकैती डालने लगे. इसका दो भाइयों ने विरोध किया. इस गुस्ताखी से बौखलाए एक डकैत ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया.

थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और डकैतों से भिड़ गए. ग्रामीणों ने एक डकैत को पकड़ लिया. उन्होंने डकैत की जमकर धुनाई की, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक डकैत की पहचान नहीं हो गई है. मामले की जांच जारी है.

Advertisement
Advertisement