scorecardresearch
 

गुड़गांव: मशहूर मॉडल बेजबरुआ की रहस्यमयी मौत, पति गिरफ्तार

दिल्ली से सटे गुड़गांव में असम की एक मशहूर मॉडल और सिंगर बिदिशा बेजबरुआ की रहस्यमयी मौत मामले में उनके पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मृतका के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने विदिशा के पति निशीत झा के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज करते हुए सुशांत लोक इलाके से हिरासत में ले लिया.

Advertisement
X
मशहूर मॉडल और सिंगर बिदिशा बेजबरुआ
मशहूर मॉडल और सिंगर बिदिशा बेजबरुआ

Advertisement

दिल्ली से सटे गुड़गांव में असम की एक मशहूर मॉडल और सिंगर बिदिशा बेजबरुआ की रहस्यमयी मौत मामले में उनके पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मृतका के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने विदिशा के पति निशीत झा के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज करते हुए सुशांत लोक इलाके से हिरासत में ले लिया.

जानकारी के मुताबिक, बिदिशा बेजबरुआ के पिता ने थाने में तहरीर दी थी कि निशीत झा उसकी बेटी को मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया करता था. उसकी वजह से ही उनकी बेटी ने खुदकुशी कर ली. इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया. बिदिशा और निशीत 17 तारीख को ही गुड़गांव आए थे.

गुड़गांव के सुशांत लोक के बी-ब्लॉक के एक फ्लैट में दोनों रह रहे थे. निशित किसी निजी कम्पनी में बतौर सेल्स मैनेजर काम करता है. इस मामले में कई पेच हैं, जिनका सुलझना अभी बाकी है. मसलन गुड़गांव पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर 2 दिन पहले गुड़गांव शिफ्ट हुए कपल में क्या विवाद था कि बिदिशा ने खुदकुशी कर लिया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement