scorecardresearch
 

ब्वॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद मॉडल ने किया सुसाइड

दिल्ली से मुंबई में स्टार बनने के सपने के साथ आई मॉडल करमजीत उर्फ नेहा ने शायद ये कभी सोचा नही होगा कि जिस मायानगरी में वो अपना भविष्य बनाने जा रही हैं वहां उनका भविष्य ही खत्म हो जाएगा. जिस लड़के के साथ वह लिव इन रिलेशन में रह रही थी, जिससे वह शादी करना चाहती थी, उसी से हुए झगड़े के बाद नेहा ने मौत को गले लगा लिया. इस मामले में पुलिस ने खुदकुशी का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
मॉडल करमजीत उर्फ नेहा
मॉडल करमजीत उर्फ नेहा

दिल्ली से मुंबई में स्टार बनने के सपने के साथ आई मॉडल करमजीत उर्फ नेहा ने शायद ये कभी सोचा नही होगा कि जिस मायानगरी में वो अपना भविष्य बनाने जा रही हैं वहां उनका भविष्य ही खत्म हो जाएगा. जिस लड़के के साथ वह लिव इन रिलेशन में रह रही थी, जिससे वह शादी करना चाहती थी, उसी से हुए झगड़े के बाद नेहा ने मौत को गले लगा लिया. इस मामले में पुलिस ने खुदकुशी का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर भारत गायकवाड़ ने बताया कि जांच में पता चला है कि नेहा की साल 2012 में शादी हुई थी. दो महीने में तलाक हो गया. इसके बाद उसने दिल्ली में कुछ महीने प्राइवेट काम करने के बाद मुंबई आ गई. यहां मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना भाग्य आजमा रही थी. यहां एक पार्टी के दौरान नेहा की मुलाकात दीपेंद्र सिंह उर्फ देवराज नामक शख्स से हुई. दोस्ती प्यार में बदल गई. उसके बाद दोनों चार बंगला इलाके में किराए के फ्लैट में रहने लगे.

बताया जा रहा है कि देवराज आर्ट डायरेक्टर है और फिल्मों में भी काम करता है. एक फिल्म में आतंकी अबू हमजा का रोल भी कर चुका है. नेहा के परिवार में माता-पिता और भइया-भाभी का निधन हो चुका है. इसके बाद से नेहा उदास रहने लगी थी. दिल्ली में भी एक बार खुदकुशी की कोशिश कर चुकी थी. नेहा और देवराज की फैमली एक-दूसरे को जानती है. घटना के दिन देवराज घर से बाहर था. अंदर जाकर देखने पर उसे नेहा की लाश फांसी से लटकती हुई मिली.

Advertisement
Advertisement