scorecardresearch
 

पत्नी के चरित्र पर था शक, पति ने की पीट-पीटकर हत्या

पंजाब के मोहाली में अवैध संबंध के शक में एक पति ने अपनी पत्नी की जान ले ली. आरोपी गोरखपुर का रहने वाला है.

Advertisement
X
आरोपी और मृतका (फोटो - मनजीत सहगल )
आरोपी और मृतका (फोटो - मनजीत सहगल )

Advertisement

पंजाब के मोहाली में पत्नी के चरित्र पर किया गया शक एक घर को बर्बाद कर गया. दरअसल, मोहाली में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है जिसमें चार बच्चों के पिता ने बेरहमी से अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

पुलिस ने हत्या के आरोप में 42 वर्षीय गोरख लाल श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है, जो पेशे से कुरियर डिलीवरी मैन है. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का रहने वाला गोरख लाल अपनी पत्नी अंजू कुमारी और 4 बच्चों के साथ मोहाली के बलौंगी में रहता था.

बलौंगी पुलिस स्टेशन के एसएचओ मनफूल सिंह के मुताबिक आरोपी गोरख लाल अपनी पत्नी अंजू कुमारी के चरित्र पर शक करता था. गुरूवार को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. बात यहां तक बढ़ गई कि आरोपी गोरख लाल ने अंजू कुमारी पर एक लाठी से हमला बोल दिया और तब तक मारता रहा, जब तक उसकी जान नहीं चली गई.

Advertisement
 बेटी ने दी जानकारी

छत पर कपड़े सुखा रही 12 साल की बेटी दौड़कर घर पहुंची तो देखा कि पिता कमरे से बाहर निकला रहा है और मां की खून से सनी लाश कमरे में पड़ी है. बेटी ने पड़ोसियों को सूचना दी. इसके बाद पुलिस को बुला कर पहले घायल अंजू को अस्पताल गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आरोपी की बेटी ने पुलिस को बताया कि माता-पिता अक्सर एक दूसरे से झगड़ते रहते थे. आरोपी गोरख लाल को शक था कि उसकी पत्नी के किसी दूसरे व्यक्ति के साथ अवैध संबंध है.

 

Advertisement
Advertisement