यूपी के बरेली के फरीदपुर कस्बे के भूरे खां गौटिया मोहल्ले में छेड़छाड़ करने वाले युवक की पीड़ित महिला ने तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के फरीदपुर कस्बे के भूरे खां गौटिया मोहल्ले में गुरमीत कौर नामक महिला रहती है. उसका आरोप है कि पप्पू अपने चार साथियों के साथ उसके घर में घुस आया और उससे छेड़छाड़ करने लगा. उसने धारदार चीज से उस पर हमला किया.
पीड़िता ने बताया कि उस समय उसकी नजर अतुल राज उर्फ पप्पू के पास मौजूद तमंचे पर पड़ी. उसने तमंचा छीना और उसको गोली मार दी. पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि पप्पू ने महिला के साथ अश्लील हरकत की. खुद को बचाने के लिए उसने गोली मार दी.
युवक की उसके दोस्त ने की हत्या
वहीं, यूपी के नोएडा के थोरा गांव में रहने वाले एक युवक की उसके दोस्त ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने मंगलवार रात हुई इस हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया देशी तमंचा भी बरामद कर लिया है.
अच्छे दोस्त थे दिनेश और रिंकू
पुलिस उपाधीक्षक जेवर दिलीप सिंह ने बताया कि थोरा गांव में रहने वाले दिनेश और रिंकू के बीच कल रात झगड़ा हो गया था. रिंकू ने दिनेश के पर देशी तमंचे से गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. दिनेश और रिंकू अच्छे दोस्त थे.