'प्रभु' की ट्रेन में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. जम्मूतवी से इंदौर जाने वाली ट्रेन में सोमवार को एक मनचला युवक एक महिला यात्री के साथ छेड़छाड़ कर चलती ट्रेन से कूदकर भाग गया. सूचना पर पहुंची जीआरपी और आरपीएफ ने ट्रेन आने पर घटना की जानकारी ली.
जानकारी के मुताबिक, मालवा एक्सप्रेस ट्रेन के एस-4 बोगी की बर्थ नंबर 48 पर एक माहिला यात्रा कर रही थी. ट्रेन जब ग्वालियर और झांसी के बीच चल रही थी, उसी दौरान एक अज्ञात युवक ने उसके साथ छेड़खानी की. विरोध करने पर ट्रेन धीमी होते ही कूदकर भाग गया.
पीड़िता ने इसकी सूचना झांसी जीआरपी और आरपीएफ को दी. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम प्लेटफार्म पर पहुंची. ट्रेन आने पर घटना की जानकारी ली गई. बोगी के अन्य यात्रियों ने बताया कि महिला यात्री पिछले स्टेशन पर ही उतर गई. इस संबंध में कोई केस दर्ज नहीं हुआ.
विधायक ने महिला से किया था दुर्व्यवहार
बताते चलें कि बीते रविवार को राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला ने जनता दल (यूनाइटेड) के विधायक सरफराज आलम के खिलाफ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था. रेलवे पुलिस ने विधायक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था. हालांकि, विधायक ने इस आरोप से इंकार किया है.
नशे में ट्रेन की यात्रा कर रहे थे विधायक
रविवार को 12423 ढिब्रूगढ़-राजधानी एक्सप्रेस की ए-4 बोगी से इंद्रपाल सिंह बेदी अपनी पत्नी के साथ नई दिल्ली जा रहे थे. आरोप है कि इसी दौरान उनके सामने वाले बर्थ पर यात्रा कर रहे विधायक सरफराज आलम ने नशे की हालत में उनके साथ दुर्व्यवहार किया था. पुलिस जांच कर रही था.
छेड़छाड़ होने पर इन नंबरों पर करें कॉल
यदि ट्रेन में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ या दुर्व्यवहार जैसी कोई घटना होती है, तो ऐसी स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 182 पर कॉल किया जा सकता है. इस पर कॉल करते ही रेलवे पुलिस तुरंत सक्रिय हो जाती है. इसके साथ ही 138, 1091 और 100 नंबर पर भी कॉल किया जा सकता है.