scorecardresearch
 

गुड़गांव: मनी ट्रांसफर एजेंट की गोली मारकर हत्या

गुड़गांव में 33 वर्षीय मनी ट्रांसफर एजेंट की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाश उससे नगदी से भरे बैग को लूट ले गए, जिसे वह लेकर जा रहा था. मृतक की पहचान यूपी के कुशीनगर निवासी फकरुद्दीन के रूप में हुई है. वह गुड़गांव के एक गांव में अपने परिवार के साथ रहता था और एक मनी ट्रांसफर एजेंसी चलाता था.

Advertisement
X
नगदी से भरा बैग लूट ले गए बदमाश
नगदी से भरा बैग लूट ले गए बदमाश

गुड़गांव में 33 वर्षीय मनी ट्रांसफर एजेंट की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाश उससे नगदी से भरे बैग को लूट ले गए, जिसे वह लेकर जा रहा था. मृतक की पहचान यूपी के कुशीनगर निवासी फकरुद्दीन के रूप में हुई है. वह गुड़गांव के एक गांव में अपने परिवार के साथ रहता था और एक मनी ट्रांसफर एजेंसी चलाता था.

पुलिस अधिकारी उस्मान खान ने बताया कि फकरुद्दीन मंगलवार रात को बाइक से अपने कार्यालय से घर लौट रहा था. लुटेरों ने बेहद नजदीक से उसके सीने में गोलियां दाग दीं. उसे तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक के भाई ने बताया कि बैग में करीब 10 लाख रुपये थे.

बताते चलें कि गुड़गांव में अपराध दर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. बीते दिनों एक युवती की सरेआम पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. युवती एक बार में काम करती थी. हत्या की वजह आपसी रंजिश बताई गई, जो गुडगांव के शंकर चौक में घटी. 20 वर्षीय माही नामक मृतका भी यूपी की रहने वाली थी.

Advertisement
Advertisement