scorecardresearch
 

यूपीः दो युवकों ने साधु पर चाकू से किया हमला

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दो युवकों ने एक बुजुर्ग साधु पर चाकू से हमला कर दिया. जिस वजह से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए. साधु को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement
X
पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है
पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दो युवकों ने एक बुजुर्ग साधु पर चाकू से हमला कर दिया. जिस वजह से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए. साधु को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया.

हमले की यह वारदात मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र की है. जहां बीती शाम शुक्रताल की शिव भीम कॉलोनी में रहने वाले 70 वर्षीय चोका महाराज पर दो अज्ञात युवकों ने उनके कमरे में घुस कर चाकू से हमला कर दिया.

पड़ोस के लोगों ने जब उनके कमरे में जाकर देखा तो घायल अवस्था में पाया. फौरन पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई और चोका महाराज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों का कहना है कि उनके गले में गंभीर चोट आई है.

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. अब मामले की तहकीकात की जा रही है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर साधु पर हमला करने वालों का मकसद क्या था.

Advertisement
Advertisement