scorecardresearch
 

हमलावरों ने क्र‍िम‍िनल पर चलाई कई राउंड गोल‍ियां, पुलिस को गैंगवार की आशंका

द‍िल्‍ली में दिन दहाड़े हुई फायरिंग में पुलिस को गैंगवार की आशंका है. कुछ दिन पहले मोनू जेल से जमानत पर आया था. मोनू पर पहले से ही कई क्रिमिनल मुकद्दमे दर्ज हैं. हमलावर स्विफ्ट कार से आए थे. आपसी रंजिश के चलते दिया गया वारदात को अंजाम द‍िया गया. मालूम हो कि मोनू पर पहले भी जानलेवा हमला हुआ था.

Advertisement
X
मोनू (photo:aajtak)
मोनू (photo:aajtak)

Advertisement

दिल्ली का बाजितपुर गांव उस वक्त गोली की आवाजों से गूंज उठा जब स्विफ्ट गाड़ी में आए कुछ हमलावरों ने मोनू नाम के व्यक्ति पर अंधाधुंध कई राउंड गोलियां चला दीं. मोनू अपने घर से स्कूटी पर किसी काम पर जाने के लिए निकला था. उसी समय घात लगाए बैठे हमलावरों ने मोनू को घेर लिया और उस पर अंधाधुंध गोलियां चला दी.

बताया जा रहा है कि मोनू पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और कुछ ही दिन पहले जेल से बाहर आया था. जिस तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया गया उसे देखते हुए गैंगवार की आशंका जताई जा रही है. पिछले कुछ दिनों से बवाना, नरेला, अलीपुर, बुराड़ी इलाकों में गैंगवार की बढ़ती वारदातों को देखकर इस मामले को भी गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है.

Advertisement

परिवार के मुताबिक,  मोनू के साथ हुई इस वारदात को आपसी रंजिश के चलते गांव के ही कुछ लड़कों ने अंजाम दिया है. दोपहर करीब 11:30 बजे जब मोनू अपने घर से खेत के लिए निकला तभी हमलावरों ने घेर लिया और गोली चलाना शुरू कर दी. बचने के लिए वह एक घर में जा घुसा तो हमलावरों ने घर में घुस कर गोली मार दी. मोनू पर पहले भी जानलेवा हमला हो चुका है जिसमें पुलिस ने मामला तो दर्ज किया पर मामले को गंभीरता से नहीं लिया था.

इस हमले में मोनू को दो गोलियां लगी और उसे पास के ही महर्षि वाल्मीकि अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. हालत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने सरोज अस्पताल में रेफर कर दिया जहां लगातार मोनू का इलाज जारी है. फिलहाल अभी तक इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से बचती ही नजर आ रही है. पुल‍िस अब इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Advertisement
Advertisement