यूपी के मुरादाबाद शहर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी उसके बाद कोतवाली पहुंच कर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के पीछे अवैध संबंधों का शक बताया गया है. जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक, युवक मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र के मोहल्ला महाजनान का रहने वाला है. आरोपी पति का नाम बालूराम उर्फ बब्बू है. बालूराम ईट-भट्ठा पर मजदूरी का काम करता था. बालूराम का कई बार अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ. जिसके बाद उसने गुस्से में आकर घर में सो रही पत्नी के सीने और सिर पर कुल्हाड़ी से कई वार किए, और पत्नी की हत्या कर दी.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस शव का पंचनामा भर कानूनी कार्रवाई कर रही है. मृतका का नाम सीमा बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, उसकी उम्र 36 साल थी. बताया जा रहा है 10 साल पहले आरोपी मजदूर बालूराम ने किसी दलाल के माध्यम से दस हजार में दुल्हन खरीद कर शादी की थी. अवैध संबंधों के शक में काफी दिनों से पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी.
आरोपी पति बालूराम उर्फ बब्बू ने पुलिस को बताया कि मेरी पत्नी काफी समय से फोन पर बात करती थी. मेरे मना करने के बावजूद भी वह नहीं मानती थी और मुझे हर समय जान से मारने की धमकी देती थी. आरोपी ने आगे बताया कि सोमवार की रात तड़के तीन बजे मैं तख्त पर सो रहा था और मेरी पत्नी नीचे फर्श पर सो रही थी. मैंने कुल्हाड़ी उठाई और कई बार अपनी पत्नी के सिर पर प्रहार कर दिए और मैं थाने आ गया. मजदूर ने बताया कि मेरे चार बच्चे हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
पुलिस थाने में पहुंच कर आरोपी ने अपना गुनाह कुबूल लिया. जैसे ही आरोपी पुलिस थाने पहुंचा तुरंत ही पुलिस मौके पर उसके घर पहुंची. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल की. मुरादाबाद एस पी उदय शंकर ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है. आरोपी मजदूर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.