scorecardresearch
 

दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के आरोप में 41 व्यक्ति गिरफ्तार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के आरोप में आबकारी विभाग ने 41 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. सार्वजनिक स्थानों पर मद्यपान करने के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में आबकारी विभाग द्वारा अब तक कुल 77 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Advertisement
X
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुई कार्रवाई
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुई कार्रवाई

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के आरोप में आबकारी विभाग ने 41 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. सार्वजनिक स्थानों पर मद्यपान करने के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में आबकारी विभाग द्वारा अब तक कुल 77 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

जानकारी के मुताबिक, सार्वजनिक स्थान पर मद्यपान न करने संबंधी नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दिल्ली आबकारी कानून की धारा 40 के तहत कार्रवाई की गई. उन्हें विभिन्न पुलिस थानों में पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है.

सार्वजनिक स्थानों पर मद्यपान करने के लिए लोगों को नंद नगरी, प्रसाद नगर, रंजीत नगर, गोविंदपुरी, बदरपुर, वसंत कुंज, जनकपुरी, काटजू मार्ग, सुभाष प्लेस, मुखर्जी नगर, नारायणा, बुराड़ी, तीमारपुर, मयूरविहार, न्यू अशोक नगर और आनंद विाहर से पकड़ा गया. अभियान की शुरूआत सोमवार को हुई थी.

Advertisement
Advertisement