रूस की राजधानी मॉस्को में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक महिला को एक बच्चे का कटा सिर लेकर घूमते देखा गया. महिला के हाथ में कटा हुआ सिर देखे जाने के बाद, उसे बच्चे की हत्या के शक में गिरफ्तार कर लिया गया.
हिजाब पहने हुए थी महिला
माना जा रहा है कि ये महिला बच्चे की आया थी और इसने कथित तौर पर बच्चे की हत्या करने के बाद उसके माता-पिता के घर में आग लगा दी. एक वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि हिजाब पहने ये महिला मेट्रो स्टेशन के पास एक कटा हुआ सिर अपने हाथ में लिए हुए है. इसके बाद पुलिस अधिकारी ने उसे किसी तरह गिरफ्तार किया.
मानसिक तौर पर बीमार
महिला को मानसिक तौर पर बीमार बताया जा रहा है, फिलहाल उसे मनोचिकित्सक के पास जांच के लिए भेजा गया है. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि महिला मेट्रो स्टेशन के पास 'अल्लाह हू अकबर' के नारे लगा रही थी. महिला खुद को बम से उड़ा लेने की धमकी दे रही थी.
नारे भी लगा रही थी महिला
पुलिस ने बताया कि महिला ने एक बच्ची का सिर ले रखा था. महिला ने मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचते ही अचानक बैग से बच्ची का सिर निकाल लिया और नारे लगाने लगी. भूमिगत मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, 'वह चिल्ला रही थी कि मेरे बच्चे को मारा गया है, मैं सबको उड़ा दूंगी. वह 'आई हेट डेमोक्रेसी' के नारे लगा रही थी.'
खुद को आंतकी बता रही है महिला
इसके अलावा एक अन्य फुटेज में महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि दुनिया खत्म हो जाएगी. वह खुद को आतंकी बताती है. महिला को संदिग्ध आतंकी समझते हुए प्रशासन ने मेट्रो स्टेशन बंद करवा दिया, लेकिन कोई विस्फोटक न मिलने के बाद दोबारा ट्रैफिक शुरू करवाया.