हैदराबाद में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बेरहम मां ने अपनी मासूम बच्ची को जिंदा आग के हवाले कर दिया. बच्ची बुरी तरह से झुलस गई. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
हैदराबाद पुलिस के मुताबिक यह खौफनाक घटना शमसाबाद इलाके की है. जहां रहने वाले एक महिला स्वरुपा ने अपनी नौ वर्षीय बेटी राधिका को आग में जिंदा जलाने की कोशिश की. इस दौरान बच्ची को बुरी तरह झुलस जाने पर हैदराबाद के ही एक अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां वो जिंदगी के लिए जंग लड़ रही है.
पुलिस ने बताया कि बच्ची की मां स्वरुपा अपने घर में आटा लेकर रोटी बनाने जा रही थी. इसी दौरान उसकी बेटी राधिका ने आटा जमीन पर गिरा दिया. यह बात उसकी मां को नागवार गुजरी. वो गुस्से से पागल हो गई और उसने इस खौफनाक घटना को अंजाम दे डाला.
मामले के जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी मां ने अपनी बेटी राधिका को एक थाली में आटा लाने के लिए कहा था. इसी दौरान उसकी बेटी से गलती से आटा फर्श पर गिर गया. इस पर उसकी मां स्वरुपा ने आपा खो दिया. उसने पहले बच्ची की जमकर पिटाई की और फिर उसके ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी.
इस घटना में पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली राधिका 80% तक जल चुकी है. साथ ही उसके शरीर पर चोटों के निशान भी हैं. बच्ची को अब हैदराबाद के उस्मानिया जनरल अस्पताल के बर्नवार्ड में रखा गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
शादनगर थाना पुलिस ने आरोपी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है. बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है.