scorecardresearch
 

फतेहपुर: जमीन विवाद में मां-बेटी की हत्या

यूपी में फतेहपुर के मलवां थाना क्षेत्र के सहली गांव में गुरुवार को जायदाद हथियाने की लालच में भतीजे ने अपनी विधवा चाची और चचेरी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके साथ ही दूसरी बहन को घायल कर दिया. मृतका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
चाची और चचेरी बहन की गोली मारकर हत्या
चाची और चचेरी बहन की गोली मारकर हत्या

यूपी में फतेहपुर के मलवां थाना क्षेत्र के सहली गांव में गुरुवार को जायदाद हथियाने की लालच में भतीजे ने अपनी विधवा चाची और चचेरी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके साथ ही दूसरी बहन को घायल कर दिया. मृतका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथाली ने कि विधवा महिला विमला अवस्थी दमापुर इंटर कॉलेज में क्लर्क के पद पर कार्यरत थी. सड़क के किनारे उसकी 45 बीघे कृषि भूमि है. उसके दो बेटियां कुमुद (21) और इला (13) हैं. उसको कोई बेटा नहीं है. उसकी संपत्ति पर उसके भतीजे की नजर जमी हुई थी.

भतीजे ने की मां-बेटी की हत्या
गुरुवार को दोपहर बाद उसका भतीजा पूर्व प्रधान आदित्य अवस्थी अपने दो बेटों के साथ मोटरसाइकिल में उसके घर पहुंचा. पहले अपनी चाची विमला और उसकी बड़ी बेटी कुमुद को गोली मार दी, फिर छोटी बेटी इला को भी गोली मार कर फरार हो गया. इस वारदात के बाद घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

आरोपियों की तलाश जारी
उन्होंने बताया कि विमला और कुमुद की घटनास्थल में मौत हो गई, गंभीर रूप से जख्मी इला को कानपुर हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतका के जेठ दिनेश अवस्थी की तहरीर पर आदित्य और उसके बेटों चंदन और छोटू के खिलाफ हत्या और जानलेवा हमला का मुकदमा दर्ज किया गया है. उनकी तलाश की जा रही है.

Advertisement
Advertisement