scorecardresearch
 

UP: मऊ के मादी में पत्नी और बेटे की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के मादी सिपाह गांव में मां और बेटे की हत्या मामले को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है.

Advertisement
X
पत्नी और बेटे की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार (फोटो-दुर्गा किंकर सिंह)
पत्नी और बेटे की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार (फोटो-दुर्गा किंकर सिंह)

Advertisement

  • मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के मादी में हत्या का मामला
  • यूपी पुलिस ने हत्या के मामले को सुलझाने का दावा किया है

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के मादी सिपाह गांव में मां और बेटे की हत्या मामले को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है. प्राइमरी स्कूल में टीचर 42 वर्षीय रेखा राय और उनके 15 साल के बेटे हर्षित की विजयदशमी के दिन 8 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

अब पुलिस ने हत्या के आरोप में रेखा राय के पति चंद्रशेखर राय उर्फ बब्बू को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि पत्नी पर शक करना और हमेशा दोनों के बीच झगड़ा होना ही इस हत्या की मुख्य वजह है. पुलिस ने फॉरेंसिक जांच से मिले सबूतों के आधार पर इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि हत्या के बाद आरोपी ने अवैध पिस्तौल को नदी में फेंक दिया था. हालांकि पुलिस अभी इस पिस्तौल को बरामद नहीं कर सकी है.

Advertisement

मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के मादी बाजार में पुलिस चौकी से महज सौ मीटर की दूरी पर विजयदशमी के दिन यह घटना हुई थी. बताया जा रहा है कि मकान की दूसरी मंजिल पर बेडरूम में खून से लथपथ मां और बेटे का शव मिला था, जबकि उसी फ्लैट के दूसरे कमरे में रेखा राय की सास भी मौजूद थीं जो काफी बुजुर्ग हैं.

बताया जा रहा है कि सिपाह गांव निवासी कर्मशंकर राय का इकलौते बेटा चंद्रशेखर राय गांव में ही ईंट भट्ठे सहित प्रॉपर्टी का काम करता है. पत्नी रेखा राय बलरामपुर जिले में पिछले तीन साल से प्राथमिक विद्यालय में पढ़ा रही थीं. उनके दोनों बेटे अपनी मां के साथ लखनऊ में ही रहते थे.

विजयदशमी होने के कारण मां अपने बड़े बेटे हर्षित राय के साथ शाम को घर आईं और छोटे बच्चे को ननिहाल ही छोड़ दिया. दिनदहाड़े हुई हत्या की इस जघन्य वारदात का कोई भी चश्मदीद गवाह नहीं होने की वजह से पुलिस के लिए इसका खुलासा करना बड़ी चुनौती थी.

पति-पत्नी के बीच होता था झगड़ा

मऊ के एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पति और पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. चंद्रशेखर राय चाहते थे कि उनकी पत्नी अपना तबादला मऊ के ही आसपास करा लें जिससे वह परिवार के साथ रह सकें. लेकिन उनकी पत्नी इस बात के लिए तैयार नहीं थीं. पुलिस के मुताबिक घटना के पहले पति-पत्नी के बीच काफी कहा-सुनी हुई थी. इसके बाद छुट्टी में घर आने बाद पति ने इस बड़ी घटना को अंजाम दिया.

Advertisement

इस आधार पर किया गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक चंद्रशेखर राय के पास एक लाइसेंसी असलहा है. जिसे उन्होंने अपने रिश्तेदार को दे रखा है. पुलिस का कहना है कि चंद्रशेखर राय के पास काफी दिनों से अवैध पिस्तौल थी और इसी से हत्या को अंजाम दिया गया है. घर के दराज से पिस्तौल के कारतूस का खोखा भी बरामद हुआ है जो काफी दिनों पहले फायर किया गया था.

घटना के दिन कमरे में मिले खोखे और दराज से बरामद खोखे की फॉरेंसिक जांच में दोनों एक ही असलहे से फायर किए गए पाए गए. इससे यह बात और साफ हो जाती है कि इन हत्याओं को इसी पिस्तौल से अंजाम दिया गया. पूरे मामले में फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच का सहारा लिया गया है जिसमे इस पूरी घटना का खुलासा हुआ है.

                                                                             - दुर्गा किंकर सिंह के इनपुट के साथ

Advertisement
Advertisement