scorecardresearch
 

देखिए, सीसीटीवी में कैद हुई कलयुगी मां की दिल दहला देने वाली करतूत

दिल्ली के पुल प्रहलादपुर इलाके में एक दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें एक मां अपने ढाई साल के मासूम बच्चे को बिस्तर से उठा कर सीढियों से लुढ़काती हुई नजर आ रही है. यदि दर्दनाक वाक्या सीसीटीवी में कैद ना होता तो शायद ही कोई यकीन करता. पीड़ित बच्चे के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement
X
सीसीटीवी में कैद हैवानियत की इंतहा
सीसीटीवी में कैद हैवानियत की इंतहा

Advertisement

दिल्ली के पुल प्रहलादपुर इलाके में एक दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें एक मां अपने ढाई साल के मासूम बच्चे को बिस्तर से उठा कर सीढियों से लुढ़काती हुई नजर आ रही है. यदि दर्दनाक वाक्या सीसीटीवी में कैद ना होता तो शायद ही कोई यकीन करता. पीड़ित बच्चे के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

जानकारी के मुताबिक, हैवानियत की इंतहा को दिखाता ये सीसीटीवी फुटेज 21 जनवरी की दोपहर का है. बच्चे के पिता नितिन को शक था कि उनकी पत्नी बच्चे के साथ मारपीट करती है. इसलिए घर में उन्होंने सीसीटीवी लगवा दिए. 21 जनवरी की दोपहर में मां की दरिंदगी कैमरे में कैद हो गई. नितिन ने पांच साल पहले ही लव मैरिज किया था.

नितिन के मुताबिक, शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच झगड़े शुरू हो गए थे. छोटी-छोटी बातों पर दोनों लड़ने लगे. बात घर से निकल कर थाने तक भी गई, लेकिन पुलिस ने हर बार समझौता कराके उनको वापस भेज दिया. लेकिन घरेलू झगड़े का शिकार एक मासूम बनेगा ये कोई नहीं सोच सका. फिलहाल नितिन ने फुटेज के साथ शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement