उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक महिला और उसकी बेटी की सिरकटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
मामला पुरानी बस्ती इलाके का है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि पुरानी बस्ती में एक चीनी मिल के पीछे रेल पटरी के पास एक महिला और युवती की लाश पड़ी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. और शव कब्जे में ले लिए.
दोनों लाशों के सिर कटे हुए थे. माना जा रहा है कि दोनों की मौत किसी रेल से कट जाने की वजह से हुई. मगर पुलिस मामला संदिग्ध मानते हुए जांच पड़ताल कर रही है.
मृतकों की पहचान संत कबीर नगर जिले के दुधारा क्षेत्र निवासी 48 वर्षीय मालती और उसकी 18 वर्षीय बेटी अनीता के रूप में हुई है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये हैं. अब पुलिस इस बात की तफ्तीश कर रही है कि दोनों की मौत केवल एक हादसा था या फिर उनकी हत्या की गई. या फिर उनकी आत्महत्या भी इसकी एक वजह हो सकती है.
इनपुट- भाषा