scorecardresearch
 

भूत-प्रेत का साया! 8 साल बाद कमरे से निकली कंकाल बन चुकी मां-बेटी

दिल्ली के डाबड़ी इलाके में भूत-प्रेत का साया बताकर मां और बेटी को 8 साल से कमरे में बंधक बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बाहर आईं मां-बेटी कंकाल में तब्दील हो चुकी हैं. इलाज के लिए उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस आरोपी ससुर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है.

Advertisement
X
दिल्ली के डाबड़ी इलाके की घटना
दिल्ली के डाबड़ी इलाके की घटना

Advertisement

दिल्ली के डाबड़ी इलाके में भूत-प्रेत का साया बताकर मां और बेटी को 8 साल से कमरे में बंधक बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बाहर आईं मां-बेटी कंकाल में तब्दील हो चुकी हैं. इलाज के लिए उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस आरोपी ससुर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, मां कलावती मिश्रा (45) और उनकी बेटी दीपा मिश्रा (20) डाबड़ी के महावीर एंक्लेव पार्ट-2 के गली नंबर 11ए में अपने ससुर महावीर मिश्रा (65) के साथ रहती हैं. ससुर एमटीएनएल से रिटायर्ड हैं. वह अपने मकान के ग्राउंड फ्लोर पर स्टेशनरी की शॉप चलता है. उनके दोनों बेटों की मौत हो चुकी है.

बताया जा रहा है कि एक बेटे तेजबहादुर की मौत 2007 में हुई थी. उसकी मौत के बाद कलावती अपनी बेटी दीपा के साथ इसी घर में रह रही हैं. महावीर की पत्नी का भी देहांत हो चुका है. दूसरे बेटे की पत्नी और बच्चे के गलत बर्ताव की वजह से वे अलग रह रहे हैं. हालांकि परिजनों और आरडब्लूए के लोगों का आरोप अलग है.

Advertisement

उनका कहना है कि बुजुर्ग महावीर मिश्रा अंधविश्वासी हैं. उसने मां और बेटी पर भूत-प्रेत का साया बताकर दोनों को घर के अंदर कैद कर रखा था. इन दोनों को घर से बाहर नहीं निकलने देता था. अंधविश्वास के चलते इन दोनों का इलाज तक नहीं करवाता था. मां-बेटी की स्थिति ऐसी हो गई थी कि दोनों जीते-जी कंकाल बन चुके थे.

 

Advertisement
Advertisement