साइबर सिटी गुड़गांव में एक महिला और उसकी बेटी के साथ रेप करने और अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है. आरोपी युवक मां-बेटी को ब्लैकमेल कर पिछले 25 दिनों से उनके साथ रेप कर रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पिता दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पद पर तैनात बताए जा रहे हैं.
मानेसर गैंगरेप-मर्डर के बाद फिर हुई वारदात
गुड़गांव को साइबर सिटी कहिए या फिर क्राइम सिटी, आज के हालातों को देखते हुए इन दोनों ही शब्दों में अंतर नजर नहीं आता है. अभी मानेसर गैंगरेप और मर्डर केस लोगों के जेहन से निकला भी नहीं था कि एक बार फिर मां-बेटी के साथ बलात्कार की वारदात से शहर में सनसनी फैल गई.
मार्केट में हुई थी मुलाकात
घटना गुड़गांव के राजेन्द्रा पार्क थाना इलाके की है. 35 वर्षीय विधवा महिला ने थाने में शिकायत दी कि करीब 25 दिन पहले दिल्ली के अमर कॉलोनी इलाके के रहने वाले आशीष नाम के शख्स से उसकी मार्केट में मुलाकात हुई थी. आशीष जल्द ही उससे घुलमिल गया.
अगले दिन आ पहुंचा घर
अगले ही दिन युवक महिला के घर राजेन्द्रा पार्क आ पहुंचा. उस वक्त घर में कोई नहीं था. उसी समय मौका पाकर आरोपी ने महिला के साथ रेप किया और उसका मोबाइल में वीडियो बना लिया. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह उसके साथ रेप करता रहा.
नाबालिग बेटी से भी किया रेप
पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि कुछ दिन पहले आरोपी ने उसकी 15 साल की बेटी को भी अपनी हवस का शिकार बनाना शुरू कर दिया. आरोपी ने उसकी बेटी का भी वीडियो बना लिया. वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मां-बेटी के साथ रेप करता रहा.
शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया
गुरुवार शाम जब आशीष उनके घर आया तो मां-बेटी ने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुला लिया. गुड़गांव पुलिस का रवैया हमेशा की तरह असंवेदनशील रहा. महिला ने शिकायत में बताया कि आरोपी ने उसका और उसकी बेटी का अश्लील वीडियो बनाया है, इसके बावजूद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज एफआईआर में आईटी एक्ट की धाराएं नहीं जोड़ीं.
खुद को बताया था पुलिस अधिकारी का बेटा
पीड़िता की मानें तो आरोपी खुद को किसी पुलिस अधिकारी का बेटा बताता था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. केस की जांच की जा रही है.