राजधानी दिल्ली में शर्मसार कर देने वाली एक खबर सामने आई है, जहां एक महिला के साथ दो ऑटो ड्राइवरों ने उसकी बेटी के सामने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दे डाला. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दिल दहला देने वाली यह वारदात दिल्ली की गीता कॉलोनी की है. दरअसल वहां रहने वाली 21 साल की एक महिला अपनी दो साल की बेटी के साथ गुरुवार की रात करीब 8 बजे लुधियाना से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंची. महिला को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बारे में कुछ नहीं पता था. उसे यहां से लखनऊ जाना था.
इसी दौरान महिला को एक ऑटो मिला. उसने महिला को बताया कि लखनऊ की ट्रेन आनंद विहार स्टेशन से मिलेगी. महिला अपनी बेटी के साथ उसी ऑटो में सवार हो गई. ऑटो वाला उसे लेकर आनंद विहार स्टेशन के लिए निकला. ऑटो वाले का एक साथी अपना ऑटो लेकर उसके पीछे चलने लगा.
जैसे ही दोनों ऑटो लक्ष्मी नगर के पास सुनसान इलाके पहुंचे, वहां पुस्ता रोड पर दोनों ऑटो ड्राइवर अभिषेक और प्रदीप ने महिला की गोद से बच्ची को उतार दिया और उसी के सामने महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दे डाला. दोनों ने महिला को धमकी भी दी कि अगर पुलिस को शिकायत की तो उसके लिए अच्छा नहीं होगा.
डीसीपी क्राइम एंड रेलवे मिलिंद डुमरे ने बताया कि गुरुवार की रात महिला स्टेशन पहुंची थी. शुक्रवार की सुबह करीब तीन बजे ऑटो ड्राइवरों ने उसे आनंद विहार पहुंचाने के नाम पर अगवा कर लिया था. उसके बाद वारदात को अंजाम देकर दोनों ऑटो वाले महिला को वापस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन लेकर आए और उसे वहां छोड़ कर फरार हो गए.
इसके बाद महिला किसी तरह से पुलिस के पास पहुंची और शिकायत दी. पुलिस ने फौरन गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया. और जांच पड़ताल के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उनके ऑटो भी बरामद कर लिए हैं. जांच में पता चला कि दोनों ऑटो ड्राइवरों के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है और न ही कोई पेपर, वे कानून का उल्लंघन करके ऑटो चलाते थे.
पुलिस के मुताबिक महिला के पास पैसे नहीं थे और लखनऊ जाने के लिए महिला ने मदद मांगी थी, इसी वजह से इन दोनों ने महिला को बहला फुसला कर इस वारदात को अंजाम दिया था. जिस तरीके से ऑटो ड्राइवरों ने महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया, उसने देश की राजधानी दिल्ली को एक बार फिर शर्मसार कर दिया.