मध्य प्रदेश के इंदौर में एक अधेड़ महिला को उसके जवान बेटे का गला घोंटकर मार डालने के संदेह में हिरासत में लिया गया है. उसका शराबी बेटा आए दिन नशे में हंगामे किया करता था. उसकी मां के साथ उसका अक्सर विवाद हुआ करता था.
जानकारी के मुताबिक, शमीम बी (42) को उसके बेटे सोहेल (19) की हत्या के संदेह में हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. सोहेल नशे का आदी था. शराब पीकर आए दिन घर में हंगामा करता था. वह कल शाम भी नशे की हालत में घर पहुंचा था.
उसने अपनी मां शमीम से अभद्र बर्ताव करते हुए उसके साथ तीखा विवाद किया था. सोहेल की मौत की खबर मिलते ही पुलिस जब उसके घर पहुंची, तो देखा कि उसके गले पर दुपट्टा कसा हुआ था. घटनास्थल और शव की हालत देखकर मौत का मामला संदिग्ध पाया गया.
पुलिस ने बताया कि सोहेल के शव का पोस्टमॉर्टम हो चुका है. पुलिस मामले में किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. मामले में विस्तृत जांच की जा रही है. मृतक की मां से पूछताछ जारी है.