छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के सुभाष नगर इलाके में उस वक्त कोहराम मच गया, जब सास बहू के बीच सड़क पर ही मारपीट शुरू हो गई. दोनों के बीच लड़ाई इतनी जबरदस्त छिड़ी कि उनको छुड़ाने में पड़ोसियों को भी पसीना आ गया. जैसे-तैसे दोनों को छुड़ाया गया, लेकिन घर पहुंचते ही फिर घमासान छिड़ गया. तकरार इतनी बढ़ी कि सीढ़ियों से गिर जाने से सास के प्राण प्रखेरू उड़ गए. पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज करके बहू को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, सुभाष नगर में रहने वाली 48 वर्षीय दुर्गा देवी खांडे की अपनी बहू 27 वर्षीय भूमिका उर्फ क्षमा से अक्सर लड़ाई होती रहती थी. दोनों एक ही घर में रहते थे. लेकिन सास प्रथम तल, जबकि बहू दूसरे मंजिल पर. सास और बहू के बीच कभी कभार दोस्ताना संबंध भी हो जाता था. बहू ने सास से लगभग दस हजार रुपये उधार लिए थे. लेकिन वो पैसे लौटाने का नाम नहीं ले रही थी. होली के दो दिन बाद शेयर बेचने के ऐवज में बहू को पचास हजार रुपये मिले थे.
इस दौरान रकम वापसी को लेकर सास और बहू के बीच तकरार हुई. बहू ने सास को उधार की रकम वापस नहीं दी. घटना वाले दिन घर के सामने लगे नल पर सास और बहू पानी भर रहे थे. वहां दोनों के बीच झगड़ा होने लगा. दुर्गा देवी ने नल पर अपना मालिकाना हक जताते हुए बहू को पानी भरने से मना कर दिया. इससे बहू भी तिलमिला गई. दोनों के बीच वाद विवाद इतना बढ़ा कि हाथापाई शुरू हो गई. पहले घर के सामने मारपीट हुई, फिर दोनों लड़ते हुए घर के भीतर दाखिल हो गए.
बताया जाता है कि ऊपरी मंजिल में चढ़ते वक्त दुर्गा देवी सीढ़ियों से नीचे गिर गई. सिर में लगी गंभीर चोट के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि, सास को अचेत अवस्था में देखकर बहू भूमिका घबरा गई. उसने डॉक्टर को फोन करके बुलाया. डॉक्टर ने दुर्गा देवी को मृत घोषित कर दिया. इस बीच ननद ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन भूमिका को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सास दुर्गा देवी का शव पोर्स्टमार्टम के लिए भेज दिया है.