scorecardresearch
 

जयपुरः कलयुगी मां ने 4 माह की मासूम की हत्या कर एसी में छुपाई लाश

राजधानी जयपुर में एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहांं एक कलयुगी मां ने नाखून और चाकू से गोदकर अपनी चार माह की मासूम को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
राजधानी जयपुर की चौंकाने वाली घटना
राजधानी जयपुर की चौंकाने वाली घटना

Advertisement

एक बच्चे के लिए मां की ममता से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता, लेकिन अगर कोई मां अपनी चार महीने की बच्ची की खुद ही नाखून और चाकूओं से गोद कर जान ले ले तो उसे क्या कहा जाएगा. ऐसी ही दिल दहला देने वाली घटना राजधानी जयपुर में सामने आई है. बेटे की चाह में एक रसूखदार परिवार की मां अपनी ही बच्ची की कातिल बन गई.

एक तरफ देश में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के नारे पर जोर दिया जा रहा हैं. वहीं राजस्थान की राजधानी में बेटियों को कहीं कोख में मारा जा रहा हैं, तो कहीं कोई कलयुगी मां बेटे की चाह में अपनी बेटी की जान लेने पर आमादा है. दरअसल राजधानी के पॉश इलाके शास्त्री नगर में घटी ये घटना पूरे समाज पर तमाचा है. पुलिस के मुताबिक, नेहा गोयल नाम की महिला ने चार महीने पहले एक बेटी को जन्म दिया था.

Advertisement

नेहा की पहले से एक आठ साल की बेटी है. नेहा दूसरी संतान एक बेटा चाहती थी. इसलिए इस बार नेहा ने काफी पूजा-पाठ भी करवाई थी, मगर दोबारा भी उसकी कोख से एक बेटी ने जन्म लिया. बेटे की चाह में कलयुगी मां अपनी मासूम नवजात से नफरत करने लगी थी. इसी के चलते उसने मासूम को मारने का फैसला किया. नेहा ने 26 अगस्त को बेटी की हत्या कर उसके शव को एसी में छुपा दिया था. इस दौरान उसने घर में लगे सभी 16 सीसीटीवी कैमरों को बंद कर दिया था.

बाथरूम में मिले सुबूत ने पहुंचाया कातिल तक
मासूम की हत्या के बाद नेहा ने घर में ऐसा नाटक रचा कि जैसे उसके पास से कोई उसकी बेटी को उठाकर ले गया हो. घर की तलाशी में परिजनों को विंडो एसी के केस में बच्ची की लाश मिली. मामले की सूचना पर पुलिस घर पर पहुंची और घर के हर सदस्य से पूछताछ की. पुलिस को जांच के दौरान नेहा के नाखूनों में खून लगा दिखाई दिया. वहीं पुलिस को बाथरूम से भी खून के कई निशान मिले.

नाखून और चाकू से गोदा था मासूम का शरीर
पुलिस ने खून के धब्बों के सैंपल जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजे. 8 सितंबर को फॉरेंसिक रिपोर्ट आई, जिसमें बच्ची के शव और बाथरूम से मिले धब्बे मैच हो गए. पुलिस ने फौरन नेहा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में नेहा ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. नेहा ने नाखून और चाकू से गोदकर मासूम की हत्या की थी. नेहा को कोर्ट में पेश कर चार दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.

Advertisement

पहले भी की थी बेटी की हत्या की कोशिश
पुलिस ने बताया कि नेहा ने 19 अगस्त को भी बेटी की हत्या की कोशिश की थी. जिसके बाद बच्ची को छह दिन तक अस्पताल में रखा गया था. पुलिस ने इस बारे में कहा कि मामले की जांच जारी है. पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं आरोपी मां पर बेटे के लिए रिश्तेदारों की ओर से दबाव तो नहीं था. जांच अधिकारी ने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

रसूखदार परिवार में हुआ था नेहा का विवाह
बता दें कि नेहा का विवाह राजधानी के एक रसूखदार परिवार में हुआ था. नेहा काफी पढ़ी-लिखी भी है. इसके बावजूद उसके एक ऐसे कदम ने एक बार फिर समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया है, कि क्या लिंग-भेद का दानव अभी भी हमारे समाज में जिंदा है. क्या देश की बेटियों पर नाज करने वाली जनता की साक्षी मलिक और पीवी सिंधु के लिए बजाई गई तालियां महज दिखावा थी. अगर ऐसा है तो यह मुद्दा बेहद संगीन है और हमें खुद इस समस्या से निपटना होगा.

Advertisement
Advertisement