scorecardresearch
 

तीन बेटों की हत्या कर सूटकेस में पैक किया शव

अमेरिका के एरीजोना राज्य में एक महिला पर तीन बेटों की छुरा घोंपकर हत्या करने का इल्जाम लगा है. कहा जा रहा है कि तीनों शवों को कमरे में छिपाने के बाद उसने आत्महत्या की कोशिश की. उसके भाई ने फीनिक्स में गुरुवार को घर में बाथरूम में घायल पड़ी बहन को देखने के बाद पुलिस को सूचना दी.

Advertisement
X
तीन बेटों की छुरा घोंपकर हत्या
तीन बेटों की छुरा घोंपकर हत्या

अमेरिका के एरीजोना राज्य में एक महिला पर तीन बेटों की छुरा घोंपकर हत्या करने का इल्जाम लगा है. कहा जा रहा है कि तीनों शवों को कमरे में छिपाने के बाद उसने आत्महत्या की कोशिश की. उसके भाई ने फीनिक्स में गुरुवार को घर में बाथरूम में घायल पड़ी बहन को देखने के बाद पुलिस को सूचना दी.

समाचार चैनल सीएएन के मुताबिक, फीनिक्स पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर मां ने अपने पेट में चाकू घोंपा था. फोएनिक्स पुलिस अधिकारी ट्रेंट क्रंप ने बताया कि महिला ने पुलिस अधिकारियों को बताने की कोशिश की थी कि बच्चे घर पर नहीं हैं. एक कमरे से उसके पांच और आठ साल के दो बेटों के शव मिले.

पुलिस ने बताया कि दो महीने के छोटे बेटे का शव भी उसी कमरे में एक सूटकेस में मिला. इस मामले की जांच हो रही है, लेकिन अभी किसी पर आरोप नहीं लगाया है. महिला के भाई ने बताया कि वह उसके साथ घर पर रहता है. उसकी बहन ने उसे घर से बाहर कर खुद को अंदर से बंद कर लिया था.

Advertisement
Advertisement