यूपी के नोएडा फेज-3 के सेक्टर 120 के एक अपार्टमेंट में हार्ट अटैक से पति की मौत के बाद सदमे में आई पत्नी ने भी 8वीं मंजिल से कूद कर अपनी जान दे दी. इस घटना के बाद लोग सकते में हैं. मां-बाप की मौत के बाद उनकी छह साल की बच्ची अनाथ हो गई है.
जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से हरिद्वार के रहने वाले अनुराग अग्रवाल (39 वर्ष) आईआईटी रुड़की से बीटेक थे. वह नोएडा में महिंद्रा टेक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे. अपनी पत्नी मोनिका और बेटी इवाना (6 वर्ष) के साथ सेक्टर 120 स्थित प्रतीक लौरा अपार्टमेंट में 8वीं मंजिल पर रह रहे थे.
पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर में अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उपचार के लिए उन्हें फोर्टिस अस्पताल ले जाय गया. वहां उनकी मौत हो गई. मौत की खबर जैसे ही उनकी पत्नी मोनिका को हुई, वह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई और 8वीं मंजिल से छलांग लगा दी.