मां जैसा प्यार दुनिया में शायद ही कोई करता होगा. बच्चे को जब चोट लगती है तो उसके मुंह से पहला शब्द मां होता है. लेकिन वही मां जब पैसों की खातिर अपने बच्चे को बेच दे, तो आप क्या कहेंगे. जी हां, कुछ ऐसा ही वेस्ट त्रिपुरा में एक मां ने अपने मासूम बच्चे के साथ किया. चंद रुपयों की खातिर जिगर के टुकड़े का सौदा कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, घटना वेस्ट त्रिपुरा के तेलियामुरा पुलिस स्टेशन स्थित रंगीया तिला गांव की है. दीनमाला अपने पति उषा रजंन देववर्मा और तीन बच्चों के साथ इसी गांव में रहती है. दीनमाला का पति काफी लंबे समय से कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित चल रहा है. दीनमाला मजदूरी करके अपने घर का जैसे-तैसे खर्च उठा रही थी.
परिवार की परेशानी और भी तब बढ़ गई जब तीन बेटों की मां दीनमाला ने 17 अप्रैल को एक और बेटे को जन्म दे दिया. इस बीच उसकी एक पड़ोसन ने दीनमाला को आर्थिक तंगी की समस्या से निपटने के लिए एक सुझाव दिया कि वह अपने नवजात बच्चे को पैसे वाले एक दंपति को बेच दे, जिसकी संतान नहीं है.
परिवार और पति की दवाइयों के खर्चों से परेशान मां ने पड़ोसन की बात मान ली. इसके बाद इस कलयुगी मां ने अपनी पड़ोसन की मदद से सिर्फ 7600 रुपये के लिए अपने ही नवजात बच्चे को खोवाई के रहने वाले एक नि:संतान दंपत्ति को बेच डाला. एसडीएम के संज्ञान में मामला आते ही पुलिस ने आरोपी मां के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.